इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के कुछ जिलों के साथ ही पड़ोसी जिलों में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने यहां भारी वर्षा का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, बालाघाट, रायसेन, विदिशा, सागर, उज्जैन, देवास, खरगौन, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग के जिलों तथा उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना और सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, बिजली गिरने की भी संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। आगामी चौबीस घंटे में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर एवं चंबल जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहने की संभावना है।