हिन्दी को आगे बढ़ाने किसी राजनैतिक वैशाखी की आवश्यकता नहीं

हिन्दी को आगे बढ़ाने किसी राजनैतिक वैशाखी की आवश्यकता नहीं

  • हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश (Higher Education Department Madhya Pradesh) के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के आजादी का अमृत महोत्सव पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंदी भाषा का महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकायों की छात्राओं ने सहभागिता की। हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि हिंदी भाषा की सहज स्वीकृति के कारण ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निर्माण में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा सका है।

हिंदी विभाग प्रमुख तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. नेहा सिकरवार (Dr. Neha Sikarwar) ने कहा कि हिंदी अपनी सरलता के कारण देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा के स्थान पर स्थापित है। हिंदी को आगे बढऩे के लिए किसी राजनीतिक वैशाखी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने के लिए राजनीतिक समर्थन की बहुत जरूरत है। अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ. हरप्रीत रंधावा (Dr. Harpreet Randhawa) ने कहा कि हिंदी अपनी सीमाओं से बाहर आकर नई प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भाषा बन रही है। प्राणीशास्त्र विभाग डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि हिंदी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भाषा बनाने से प्रदेश में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सकारात्मक परिवर्तन आया है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समृद्ध भारत के असीमित ज्ञान का उपयोग एवं संवर्धन हिंदी भाषा को आत्मसात करने पर ही संभव है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यानी कटारे, द्वितीय स्थान श्रेया आरभी एवं तृतीय स्थान शिवानी यादव व काशिफ़ा खान ने प्राप्त किया। इस अवसर में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश विष्ट, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, श्रीमती पूनम साहू. डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, श्रीमती शोभा मीना, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप सहित सभी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!