इटारसी। अभी तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी में 7 एमएम के अलावा जिले की किसी तहसील में वर्षा दर्ज नहीं की गई है। जिले में अब तक 663.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जबकि पिछले वर्ष आज की अवधि तक 566.3मिमी वर्षा हुई थी।
वर्षा का दौर थम जाने के बाद तवा बांध में पानी आने की गति कमजोर पड़ी है। पिछले चौबीस घंटे की रफ्तार देखें तो तवा में केवल एक इंच पानी बढ़ा है। इधर मौसम विभाग भी बता रहा है कि पिछले चौबीस घंटे में प्रदेष के शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई है। शेष जगहों पर मौसम शुष्क ही रहा। जहां तक अगले चौबीस घंटे की बात है तो रीबा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में गजर के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना भी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अभी नहीं है तेज बारिश की संभावना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com