- विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रेस्ट हाउस में नपाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ की बैठक
इटारसी। गर्मी में शहर के नागरिकों पेयजल की समस्या न हो इसलिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रेस्ट हाउस में नपाध्यक्ष पंकज चौरे व अधिकारियों के साथ मंथन किया। बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जलकार्य सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल, सभापति राकेश जाधव, भाजपा मंडल अध्यक्ष इटारसी राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल सहित बिजली कंपनी, सिंचाई विभाग, नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गर्मी में शहर के प्रत्येक हिस्से में पानी की किल्लत न हो, चाहे इसके लिए कोई भी जतन करने पड़ें। श्री चौरे ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि बिजली कंपनी मेंटनेस के लिए जहां भी बिजली कटौती करेगी उसके पहले नगरपालिका से समन्वय करेगी और नपा की पानी सप्लाई के समय में कटौती नहीं करेगी। इसके अलावा जिन भी स्थानों पर बिजली कंपनी थ्री फेस और टू फेस लाइन बदलेगी वहां पर नपा को सूचना देगी। श्री चौरे ने बताया कि अभी बिजली कंपनी फेस बदल देती है, जिससे जानकारी के अभाव में जब नपा टयूबवेल चालू करती है तो मोटर जल जाती हैं।
इसके अलावा बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तय हुआ कि जरूरत पडऩे पर खेड़ा स्थित नहर से नपा पानी लेगी। नपा नहर से संपवेल तक पानी पहुंचाएगी और वहां उसे ट्रीटमेंट करके शहर में सप्लाई करेगी। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब तक नहर चल रही है, तब तक नपा पानी ले सकती है। वहीं रक्षा विभाग के सीपीई में पानी का संकट उत्पन्न होने पर पथरोटा बड़ी नहर से पानी लिए जाने पर भी सहमति बनी है।
यह भी करेगी नपा : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि शहर में पेयजल के लिए 20 टैंकर से पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए टैंकर व टै्रक्टर किराए पर ले रहे हैं।