इटारसी। देहात थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर में अकाव का पेड़ काट देने पर दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे को गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों ने देहात थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपाल पति सुंदरलाल पाल 50 वर्ष, निवासी रायपुर ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके घर के सामने लगा अकाव का पेड़ काटने पर रामभरोस पाल, संतोष पाल, पीयूष पाल और रेशमा पाल ने उनकी पुत्री रागनी पाल पिता सुंदरलाल पाल 23 वर्ष के साथ मारपीट की और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
इधर दूसरे पर्ष से रेशमा पाल पति रामभरोस पाल 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अकाव का पेड़ किसने काटा पूछने पर विवाद करते हुए यशवंत पाल, नीलेश पाल, पप्पू, लक्ष्मी पाल, रागिरी पाल ने उनके पति रामभरोस पिता बालमुकुंद पाल 40 वर्ष के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।