इटारसी। पुरानी इटारसी के काबड़ मोहल्ला निवासी जिस युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई थी, उसका शव नहर में मिला था। पुरानी इटारसी की कुछ महिलाओं ने युवक के गुम होने पर पुलिस थाना आकर उसे तलाश करने पुलिस से गुहार लगायी थी। बाद में युवक का शव पथरोटा नहर में बिहारी कालोनी के पास मिला था। जांच में पता चला है कि ग्राम ब्यावरा निवासी युवक ने उसे नहर में धक्का दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 जनवरी की है, और 17 जनवरी को घटना की सूचना प्राप्त होने पर गुम इनसान दर्ज किया था। फरियादी शंभूदयाल बरखने पिता शेर सिंह बरखने 45 वर्ष की सूचना पर गुम इनसान किया। शव मिलने और जांच के बाद पता चला कि लापता राजीव उर्फ रज्जू बरखने पिता रामेश्वर बरखने 35 वर्ष, निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी का ग्राम व्यावरा थाना देहात नर्मदापुरम निवासी बसंत उर्फ मोनू पिता अमृतलाल बेकर से गाड़ी की चाबी देने की बात पर से विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार बसंत ने गाड़ी की चाबी देने की बात पर से रज्जू से विवाद किया और उसे गालियां दी तथा झूमा झटकी करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि नहर में धक्का दे दिया जिससे राजीव उर्फ रज्जू बरखने की नहर में डूबने से मृत्यु हो गयी।
होली पर हुआ था लेनदेन को लेकर विवाद
इटारसी पुलिस ने मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि होली पर पैसे के लेनदेन पर कबाड़ मोहल्ला निवासी राजीव बरखने एवं ब्यावरा निवासी बसंत उर्फ मोनू पिता इमरत लाल के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े की शिकायत दोनों ने पुलिस थाने में नहीं की थी। लेकिन ब्यावरा निवासी बसंत में झगड़े की बात को मन मे रखते हुये राजीव से बदला लेने के लिये षड्यंत्र रचा।
पहले शराब पिलायी
14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन इटारसी के 28 नंबर शराब दुकान से शराब की बोतल लेकर राजीव को अपने साथ पथरोटा नहर ले गया। जहां आरोपी बसंत ने राजीव को शराब पिलाई और नहर में धक्का दे दिया। मृतक राजीव के चाचा शंभूदयाल बरखने पिता शेर सिंह बरखने ने पुलिस को बताया कि राजीव को आखरी बार बसंत की गाड़ी पर देखा गया था। पुलिस ने बसंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राजेश की हत्या करना काबूल किया। सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।