इटारसी। इस्कान नर्मदापुरम ने आज यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली। सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास पहुंचकर रथ को खींचा और रथयात्रा में रथ के साथ सफर पूरा किया। आज दोपहर तुलसी चौक से रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। इटारसी में यह रथयात्रा दूसरे वर्ष निकाली गई।
ऐसा था रथयात्रा मार्ग
रथयात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भगवान को भोग अर्पण किया गया। भगवान की महाआरती के बाद रथयात्रा प्रारंभ की गई। संपूर्ण रथयात्रा के दौरान भक्तों को महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। रास्तेभर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
रथयात्रा का मार्ग यह रहेगा
श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर रथयात्रा जयस्तंभ चौक होते हुए पुराना देना बैंक से, बस स्टैंड के सामने से रेलवे स्टेशन, चौपाटी, रेस्ट हाउस से ऑडिटोरियम के पास से मेजर ध्यानचंद चौक, अटल पार्क के सामने से कॉन्वेंट स्कूल के सामने होकर नवग्रह दुर्गा मंदिर, चामुंडा चौराह, बीएसएनएल आफिस के सामने से जनता टाकीज रोड, नेहरुगंज तिराहा होकर जयस्तंभ चौक होते हुए वापस श्री द्वारिकाधीश मंदिर में समापन किया गया।