कोहरे वाली रही सुबह, दोपहर में धूप ने राहत दी, नये वर्ष में कोल्ड का कहर जारी

Post by: Rohit Nage

There was fog in the morning, sunshine gave relief in the afternoon, cold continues to wreak havoc in the new year.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नयेवर्ष के दूसरे दिन की शुरुआत कोहरे से हुई। फिर हल्की धूप ने राहत दी। सुबह 9 बजे तक कोहरा हल्का होते-होते धूप खिल गयी। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिन ऐसा मौसम रहने वाला है और कोल्ड का अटैच जारी रहेगा।

कोहरा रात से प्रारंभ हो गया था और, रात ढाई बजे दृश्यता बेहद कम हो गयी थी। आज सुबह की शुरुआत कोहरा के साथ ही हुई। इन दिनों वर्ष 2024 के अंतिम सप्ताह से जारी ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग का मानना है कि नये वर्ष के प्रारंभिक कुछ दिन ठंडे ही गुजरने वाले हैं। आधी रात से कोहरे की चादर धीरे-धीरे घनी होती गयी, सुबह 9 बजे के बाद धूप ने राहत प्रदान की। सुबह और शाम ठंड पड़ रही है और दोपहर में गुलाबी ठंड के कारण लोगों को राहत मिल रही।

कोहरा के कारण रात में और अलसुबह दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। आने वाले कुछ दिन तक इसी तरह की मौसम परिस्थितियां देखने को मिलेगीं। आने वाले दिनों में ठंड के रूप कोल्ड वेब, कोहरा, कोल्ड डे की और अधिक गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

error: Content is protected !!