इटारसी। कल मंगलवार 25 मई को टाउन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में चार घंटे बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान 11 केवी टाउन फीडर का मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान पीपल मोहल्ला, स्टेशन रोड, लाइन एरिया, नेहरुगंज का क्षेत्र प्रभावित होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंगलवार को चार घंटे नहीं रहेगी बिजली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com