इटारसी। मकर संक्रांति के अवसर पर कल 14 जनवरी को यहां होने वाले कार्यक्रमों मेें जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री मिलेगी और भोजन भी कराया जाएगा। जयस्तंभ पर वर्षों से मजदूर वर्ग के लिए हो रहा कंबल और भोजन का वितरण होता आया है। कामगार नेता सुरेश करिया पिछले कई वर्षों से यह आयोजन कर रहे हैं।
14 जनवरी दिन मंगलवार मकर संक्रांति के पावन दिवस पर जरूरत पर व्यक्तियों के लिए कपड़े एवं जूते चप्पल का वितरण खाटू श्याम रसोई आजीविका केंद्र पुलिस थाने के बाजू में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने आमजन से निवेदन किया है कि आपके दुकान, मकान पर कोई जरूरतमंद व्यक्ति भिक्षा लेने आए तो उसे खाटू श्याम रसोई का पता बताएं।
खाटू श्याम रसोई में नि:शुल्क तथा दीनदयाल रसोई के माध्यम से सुबह 12 बजे से 3 तक पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलता है। शाम को 7 बजे से खाटू श्याम रसोई के माध्यम से नियमित भोजन का वितरण नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा नागरिक आप अपने पुराने कपड़े खाटू श्याम रसोई पर भेज सकते हैं जिसका उपयोग जरूरतमंद व्यक्ति कर सकें।