ये हैं अनाज से बनी इको फ्रेंडली राखियां

Post by: Poonam Soni

इटारसी। महंगाई के इस दौर में यदि आपको पता हो, कि आप स्वयं अपने घर में आसानी से राखी बनाकर त्योहार मना सकते हैं। यह राखी न केवल आपकी अर्थव्यवस्था के लिए उपयुक्त होगी बल्कि इको फ्रेन्डली भी होगी। यह राखी आप अपने घर में रखे अनाज से बना सकते हैं, और बाजार में बिकने वाली महंगी राखियों की तुलना में सस्ती और दिखने में भी खूबसूरत होगी। हर वक्त कुछ नया करने वाले ग्राम सुपरली के किसान योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने इस वर्ष अनाज से राखियां बनायी हैं, जो वे अपने कुछ खास लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह केवल आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बनायी हैं।
किसान योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने अनाज की मदद से राखियां बनायी हैं, इस वर्ष यह प्रायोगिक तौर पर बनायी हैं, अगले वर्ष से वे ज्यादा संख्या में राखियां तैयार करेंगे। फिलहाल वे करीब एक सैंकड़ा राखियां बनाकर अपने परिचितों, मित्रों और रिष्तेदारों के अलावा अपने गांव और आसपास के गांवों और इटारसी तथा होशंगाबाद में दे रहे हैं। अगले वर्ष से ज्यादा राखियां बनाकर प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। वे चाहते हैं कि अगले वर्ष कुछ बच्चियों को इसका प्रषिक्षण दें ताकि वे स्वयं इस तरह की राखियां तैयार कर सकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!