सिंधी समाज में इनको मिले ये दायित्व

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिंधी समाज की सर्वाेच्च संस्था पूज्य पंचायत सिंधी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani) ने 6 फरवरी रविवार को सादगीपूर्ण माहौल में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री मिहानी को पूर्व अध्यक्ष अशोक लालवानी (Ashok Lalwani) ने चार्ज सौंपा। वहीं सचिव कैलाश नवलानी (Kailash Navlani) को पूर्व सचिव मनोहर सुंदरानी (Manohar Sundrani) ने, कोषाध्यक्ष दयाल दास बिजलानी (Dayal Das Bijlani) को पूर्व कोषाध्यक्ष सन्मुखदास चेलानी (Sanmukhdas Chelani) ने कार्यभार सौंपा। इसके बाद श्री मिहानी ने अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। ज्ञात रहे कि विगत 30 जनवरी को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव मतदान के जरिए संपन्न हुआ था। जिसमें धर्मदास मिहानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिमन्यु मेघानी को अब तक के सबसे रिकार्ड 371 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया था। जिसके बाद श्री मिहानी ने 6 फरवरी रविवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सामाजिक बंधुओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह है नवनिर्वाचित पदाधिकारी

अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयालदास बिजलानी, मार्गंदर्शक मंडल सच्चानंद मनवानी, सेवकराम चेलानी, हशमतराय नवलानी, गोपीचंद मेघानी, संरक्षकगण चांडूमल गेहानी, गोपालदास शिवदासानी, हरीश कुमार मिहानी, मोहनलाल मोरवानी, अशोक लालवानी, विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, अटलराम चेलानी, कन्हैयालाल चंदवानी, श्याम शिवदासानी, राहुल चेलानी, संगठन मंत्री कैलाश बाबू बिजलानी, आडिटर मनोज रामचंदानी, सहसचिव ओम सोनी, सहकोषाध्यक्ष सोनू परियानी, सहसंगठन मंत्री गौरव फुलवानी, प्रवक्ता मनीष मोनू वसानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, खेल समिति अध्यक्ष सागर लालू वलेचानी को बनाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!