इटारसी। चोर इतने बेखौफ हैं कि वे पांच आम के पास ग्राम पांडूखेड़ी में एक मकान के भीतर रखी लोहे की सेंटिंग चुरा ले गये। सेंटिंग की कीमत 4500 रुपए बतायी जा रही है। पथरोटा पुलिस ने षिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने ग्राम पांडुखेड़ी निवासी जयप्रकाश पिता राममोहन साहू 29 साल के घर के अंदर रखी सेंटिंग के तीन नग चुरा लिए हैं। घटना 25 अगस्त की शाम 6 से 26 अगस्त को दोपहर करीब डेढ़ बजे के बीच की बतायी जा रही है।