इटारसी। बीती रात करीब पौने 9 से आज सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोर आर्डनेंस फैक्ट्री (ordnance factory) रोड स्थित एक किराना दुकान से 80 हजार उड़ा ले गये। किराना दुकान संचालक ने आज दोपहर में पथरोटा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्डनेंस फैक्ट्री रोड नागपुरकलॉ में साहू ट्रेडर्स किराना दुकान से अज्ञात ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर ड्रॉज में रखे 80 हजार रुपए चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने दुकान संचालक राजकुमार पिता लीलाधर साहू निवासी 16 नंबर नागपुरकलॉ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।