इटारसी। राजपूत समाज (Rajput society) महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 7 एवं 8 मई को सांस्कृतिक आयोजन (cultural events), वाहन रैली (vehicle rally), कवि सम्मेलन (poet conference) और 9 मई को महाराणा प्रताप की शोभायात्रा (procession), शस्त्र पूजन (weapon worship) और पुरस्कार वितरण (prize distribution) होगा।महाराणा प्रताप जयंती आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा आज रविवार को यहां श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर (Shri Hanumandham temple complex) में समाज की एक बैठक में सभी के समक्ष रखी गयी। बैठक में प्रकाश सिंह राजपूत, नितेश सिंह सिकरवार, सौरभ सिंह सोलंकी, विकास सिंह पवार, शैलेंद्र सिंह राजपूत, सौरभ राजपूत, गौतम सोलंकी, परेश सिकरवार, संजीव राजपूत, गोल्डी बैस, मनोज राजपूत, कार्तिकेय चौहान, पुष्पराज सिंह, रोशन सिंह राजपूत, सचिन सिंह राजपूत, राम राजपूत, मोती सिंह राजपूत, संतोष राजपूत, अमन राजपूत, दिनेश सिंह राजपूत, दीपक सेंगर, भूपेन्द्र राजपूत, निखिल भदौरिया, रजत सोलंकी मंदीप राजपूत सहित समाज के लोग उपस्थित थे।