जबलपुर/इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के आठ रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाये हैं। अब तक पमरे ने जून 2021 तक 32 स्टेशनों के 93 प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाये हैं।
पमरे ने अपनी यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशनों के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम (बोगी डिस्प्ले बोर्ड) लगाए। इससे यात्रियों को समय से अपने निर्धारित कोच के पास पहुंचकर गाड़ी में चढऩे में महत्वपूर्ण सुविधा एवं जानकारी प्राप्त हो रही है, अर्थात गाड़ी के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही सिस्टम में कोच की स्थिति प्रदर्शित होने लगती है। पमरे ने माह जून 2021 तक 32 महत्वपूर्ण स्टेशनों के 93 प्लेटफार्म में कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किये। इनमें जबलपुर मंडल के 12 स्टेशनों पर 32 प्लेटफार्म में, भोपाल मंडल के 08 स्टेशनों पर 30 प्लेटफार्म में एवं कोटा मंडल के 12 स्टेशनों पर 31 प्लेटफार्म में नवीन कोच गाइडेंस सिस्टम (बोगी डिस्प्ले बोर्ड) लगाकर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया है।
भोपाल मंडल के इन स्टेशनों पर लगे
पमरे के भोपाल मंडल के भोपाल, बीना, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर एवं हरदा स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगे हैं। इस सुविधा के उपलब्ध होने से यात्री गाड़ी आने के पूर्व ही निर्धारित कोच के सामने स्थान पर आकर सामान सहित चढऩे के लिए तैयार हो जाते हैं। इस प्रणाली के लगने से प्लेटफार्म पर गाडी के समय भीड़भाड़ एवं इधर-उधर जाने में होनी वाली कठिनाई एवं स्वयं अव्यवस्था से बचा जा सकता है। कोच के सामने भीड़ को कम करने में काफी मददगार साबित हो रही है। विशेषकर रात्रि के समय डिजिटल प्रभावी कलर युक्त लाईट होने के कारण यह डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों को दूर से ही दिख जाते हैं जिससे कोच तक पहुंचने में अत्यधिक सुविधा होती है।