इस समाज ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि में संशोधन

इस समाज ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि में संशोधन

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन की तिथि में शासन के निर्देशानुसार संशोधन किया है। इस योजना के अंतर्गत कन्या को रुपए 38000 का गृहस्थी का सामान एवं 11 हजार नगद भुगतान का प्रावधान है। समिति की आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से विवाह तिथि 12 मई के स्थान पर 24 मई 2022 पर सहमति बनी ताकि वर वधु को शासन की योजना का लाभ मिल सके। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम (District Panchayat CEO Manoj Saryam) से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिसमें शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु श्री सरियाम द्वारा 24 मई को विवाह सम्मेलन करने का सुझाव दिया। इस पर समिति सदस्यों ने सहमति दी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) का आदेश 22 अप्रैल को जारी हुआ है जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 15 दिन का समय रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए होना चाहिए। अत: योजना का लाभ लेने के लिए उक्त तिथि में संशोधन करके 24 मई 2022 किया है। समिति के संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, सलाहकार राकेश तुमराम, जगदीश काकोडिय़ा, गोंडी धर्माचार्य भूमका कमलेश धुर्वे रेवाराम आहके व अन्य लोग सम्मिलित हुए।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!