छह जनवरी तक यह ट्रेन नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट होगी

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway), प्रयागराज मंडल ((Prayagraj Division)) के प्रयागराज छिवकी स्टेशन (Prayagraj Chhivki Station) पर प्रमुख उन्नयन कार्यों की अवधि को 06 जनवरी 2024 तक और बढ़ाया गया है। इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 बंद रहेगा।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी(Itarsi)-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाय नैनी स्टेशन (Naini Station) पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट हो रही होने की अवधि 06 जनवरी 2024 तक बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी तक जाने वाली एक्सप्रेस 05 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी तक जाने वाली एक्सप्रेस 06 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर समय रात्रि 21.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!