इस वर्ष का आचार्य चाणक्य कप विल्स क्लब ने अपने नाम किया

Post by: Rohit Nage

This year's Acharya Chanakya Cup was won by Wills Club.
  • – रोमांचक मुकाबले में पिछले वर्ष के विजेता अखंड भारत निर्माता को हराया

इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में खेली गयी आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इस वर्ष विल्स क्लब यादव समाज ने पिछले वर्ष की विजेता अखंड भारत निर्माता कुर्मी समाज की टीम को हराकर विजयी ट्रॉफी उठायी। टॉस जीतकर अखंड भारत निर्माता ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विल्स क्लब ने 93 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में खेलते हुए अखंड भारत निर्माता की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। विल्स क्लब ने 23 रनों से यह मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच मुकेश यादव रहे। समापन समारोह में ट्रेड कमिश्रर इंडिया कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल पीयूष तिवारी, विशिष्ट अतिथि मोहनीश मिश्रा राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, पूर्व कप्तान मप्र रणजी टीम, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, संभागीय संयोजक सर्व ब्राह्मण समाज शिवाकांत पांडेय, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के संभागीय सचिव अनुराग मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार वितरित किये।

प्रतियोगिता में योगदान देने वालों और इस प्रतियोगिता में शामिल हुई 28 समाज की टीमों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कमेंट्रेटर राकेश पांडेय, स्कोरर हरिराम भैसारे, आर्यन दुबे, हरीश हनोतिया, अतुल राठौर, अमित जायसवाल सहित अनेक सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। संचालन संयोजक जितेन्द्र ओझा एवं राकेश दुबे ने किया।

error: Content is protected !!