- बाजार क्षेत्र से हाथ ठेलों का अतिक्रमण को हटाने विधायक ने दिया था एसडीएम को ज्ञापन
इटारसी। बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर खड़े हो रहे फल विक्रेताओं को हटाने विधायक आज स्वयं सडक़ पर उतरे। हालांकि विधायक के बाजार में आने की सूचना के बाद फल विक्रेता फल बाजार में लाइन लगाकर खड़े हो गए, जिससे वहां का आवागमन प्रभावित हुआ। फल विक्रेताओं के अनुसार उन्हें पुल बैचने के लिए कोई जगह अभी तक नहीं दी गई।
शहर के बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदहाल होने के साथ ही हाथ ठेला व्यवसाइयों की हठधर्मिता के चलते अक्सर बाजार क्षेत्र की सडक़ें तंग गलियों में तब्दील हो जाती है। ऐसे में बाजार आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए विगत दिनों विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने स्वयं ही कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम टी प्रतीक राव को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
मंगलवार को विधायक डॉ. शर्मा स्वयं ही कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में पहुंच गए। विधायक डॉ. शर्मा के बाजार पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद यातायात पुलिस और नपा के कर्मचारी भी बाजार में आ गए। हालांकि उनके बाजार में पहुंचने के पहले ही हाथ ठेला गायब हो चुके थे। उन्हें बाजार में कोई भी ठेले वाला नहीं मिला। बता दें कि शहर का मोहन काका चौराहा हो, या फिर तुलसी चौक और जवाहर बाजार क्षेत्र यहां हमेशा ही दर्जनों फल विक्रेता हाथ ठेला लेकर खड़े होते हैं। इन्हीं के कारण अक्सर यातायात व्यवस्था खराब होती है। लेकिन जब विधायक डॉ. शर्मा बाजार में पहुंचे तो सभी फल विक्रेता बाजार क्षेत्र से गायब मिले।
फल बाजार के बीच रोड में लगाए ठेला
बता दें कि विधायक डॉ. शर्मा के बाजार पहुंचने के पहले ही दो दर्जन से अधिक फल विक्रेता अपना अपना ठेला लेकर फल बाजार पहुंच गए। यहां पर ये बीच सडक़ पर अपने ठेले खड़ा करके फल बेचते नजर आए, जिससे फल एवं सब्जी बाजार की रोड का आवागमन प्रभावित हुआ। दरअसल इस रोड के दोनों किनारों पर फल विक्रेता पहले से ही हाथ ठेला खड़ा करके फल बैचते आ रहे हैं। वहीं बाजार के फल विक्रेताओं ने वहां पहुंचकर तीसरी लाइन भी रोड पर लगा ली, जिससे यहां यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
खाली पड़े हंै चबूतरे
दरअसल, व्यवस्थित फल बाजार को लगाने के उद्देश्य से लाखों रुपए खर्च करके नपा द्वारा फल बाजार बनाया है। सालों पूर्व टीन शेड और चबूतरे बनाने के बाद भी यह फल बाजार के चबूतरे खाली पड़े हैं। जहां कोई भी फल विक्रेता अपनी दुकान नहीं लगाता है। नपा के लाख प्रयासों के बाद भी चबूतरे खाली पड़े हैं। जब उक्त हाथ ठेला फल विक्रेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें चबूतरे आवंटित नहीं किए गए, इसलिए वह चबूतरों पर दुकान नहीं लगाते हैं। यदि चबूतरे आवंटित हो जाएं तो वह बाजार में खड़े होकर फल बैचना बंद कर देंगे।
दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत
विधायक डॉ. शर्मा जब बाजार का मौका मुआयना करने पहुंचे तो उन्हें हाथ ठेला व्यवसाई तो नहीं मिले, लेकिन दुकानों के सामने अतिक्रमण जरूर दिखा। नाली पर भी अतिक्रमण नजर आया। जिसे देखते हुए उन्होंने दुकान संचालकों को भी हिदायत देते हुए कहा कि वह अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करें। रास्ता बाधित होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार स्वयं नालियों पर से अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है, इसके बाद भी यदि उनकी लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई करवाई जाएगी।