हठधर्मी वाहन चालकों से वसूला हजारों का चालान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चौक चौराहों और व्यस्ततम मार्गो में लंबे समय से यातायात नियमों के लिए वाहन चालन करने वालों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालन करते हुए सड़क पर दिखाई देता है तो यातायात पुलिस टीम पहले उसे समझाईश देती है और यदि वह बार बार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है। सिटी थाने के यातायात टीम के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 295 विभिन्न वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिनसे लगभग 78 हजार रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया है।
यातायात पुलिस टीम निरंतर समझाइश देती है वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से भी कदम उठाती है क्योंकि जो वाहन चालक सड़कों पर बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और बिना दस्तावेज के यातायात पुलिस टीम से नियमों का उल्लंघन करने पर हठधर्मिता दिखाते हैं ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से शहर की बढ़ती हुई आबादी के साथ वाहनों की तादात में भी तेजी से इजाफा हुआ है जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे घटित होते हैं और जिनमें प्रमुख रूप से देखने में आता है कि वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चालन किया जाता है जिसके फलस्वरूप सड़क हादसों की नौबत आ जाती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!