जीत का टीका लगवाने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

Post by: Manju Thakur

उत्सव के रूप में मनाया वैक्सीनेशन का महाअभियान

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Prime Minister Narendra Modi and Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के आह्वान पर आज से वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रारंभ हुआ। इटारसी नगर के चार केन्द्रों पर कोविड-19 के टीके लगाये जा रहे हैं। खास बात यह है कि हर धर्म, जाति, वर्ग विशेष, युवा, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोगों की हजारों की संख्या में उपस्थिति ने इसे एक उत्सव का रूप दे दिया है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने एसडीओ राजस्व और नपा प्रशासक मदन सिंह सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन, सीएमओ हेमेश्वरी पटले (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi, CMO Hemeshwari Patle) के नेतृत्व में वैक्सीनेशन सेंटर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टी आई रामस्नेही चौहान, तहसीलदार पूनम साहू, नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर (SDM MS Raghuvanshi, CMO Smt. Hemeshwari Patle, Superintendent of Government Civil Hospital, Dr. RK Chaudhary, SDOP Mahendra Singh Chauhan, TI Ramsnehi Chauhan, Tehsildar Poonam Sahu, Naiyab Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, रेव्ह.सुभाष पंवार, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बेबी नसरीन सिद्दीक कुरैशी, भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदीश मालवीय, जसबीर सिंघ छाबड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, पूर्व अध्यक्ष, डॉ.नीरज जैन, राहुल चौरे, शैलेन्द्र दुबे, सन्नी छाबड़ा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविंद गाईल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर संध्या सहित बोहरा समाज, मुस्लिम समाज से शेख लियाकत, शेख ताहिर, मुश्ताक अहमद, मो. अथर खान, सिद्दीक कुरैशी, मो. जाफर सिद्दीकी, सिंधी समाज के सदस्य त्रिलोक, राहुल चेलानी, डॉ निकिता पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन राकेश जाधव ने और आभार प्रदर्शन फिल्म और टेलीविजन कलाकार राहुल चेलानी ने किया। ग्रीन पाइंट स्कूल सेंटर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, प्रताप महाराज, शिरीष कोठारी उपस्थित थे।

vaccination campaign 7 vaccination campaign 6

 

 

 

 

वैक्सीनेशन के महाभियान का शुभारंभ महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के मंच से उन्होंने हर उस वर्ग, समाज और मजहब के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने वैक्सीनेशन के महाभियान को सफल बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह में अथक मेहनत की। विधायक डॉ. शर्मा ने इसी मंच से विभिन्न धर्मगुरुओं का सम्मान भी किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज हम वैक्सीनेशन के इस महा अभियान को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी इसे इसी तरह से मनाने की घोषणा की है। आज योग दिवस भी है। योग से हमारा वर्तमान और भविष्य भी सुरक्षित रहता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर कोरोना से बचने के तात्कालिक उपाय हैं तो वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का सबसे उचित उपाय है। हमें, अपने परिवार, समाज और देश को सुरक्षित रखने के लिए हमें वैक्सीनेशन कराना ही है।

vaccination campaign 5 vaccination campaign6

इनका विशेष धन्यवाद
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बोहरा समाज और सिंधी समाज को मंच से विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। बोहरा समाज ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लिया है। इसी तरह सिंधी समाज ने भी 80 फीसद वैक्सीनेशन करा लिया है, जल्द ही वे सौ फीसद तक पहुंच जाएंगे। विधायक ने कहा कि इटारसी और होशंगाबाद के लोग, ग्रामीण अंचल सहित तेजी से और सबसे जल्दी सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करें तो इससे प्रदेश और देश में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने टीकाकरण में सहयोग और मेहनत करने वाले हर विभाग के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

vaccination campaign 2

लक्ष्य बढ़ाने की है बात
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि फिलहाल दस दिनों में दस हजार का लक्ष्य है। हमने कलेक्टर से लक्ष्य बढ़ाने के लिए बात की है। आज पहले दिन का उत्साह देखकर लगता है कि हम इससे कहीं अधिक वैक्सीनेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासनिक टीम और स्वास्थ्य विभाग ने पिछले आठ दिन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर इस अभियान को सफल बनाने मेहनत की है। वे स्वयं वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख रहे हैं। उनके पंचायतों को विकास के लिए अतिरिक्त राशि देने की घोषणा का व्यापक असर हो रहा है और विभिन्न पंचायतों से लगातार कैंप लगाने के लिए फोन आ रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि 11 बजे तक नब्बे फीसदी वैक्सीनेशन कॉन्वेंट स्कूल के सेंटर पर हो चुका था। हमने पांच सौ वैक्सीन की और डिमांड की है।

IMG 20210621 WA0144 vaccination campaign 8

उत्सव के रूप में मनाया
वैक्सीनेशन को इटारसी में एक उत्सव के तौर पर लिया है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों ने हर केन्द्र को विशेष तौर पर सजाया है। वैक्सीनेशन सेंटर के मुख्य द्वार को बलून से सजाया है, रंगोली डाली गयी है। वैक्सीनेशन कराने आने वालों को इंतजार के लिए कुर्सियां लगायी हैं, धूप से बचाने टेंट लगाये हैं। पेयजल के लिए ठंडे पानी की केन रखी गयी हैं। इसके साथ ही सभी केंद्र पर सेल्फी जोन बनाये गए, जो खास आकर्षण का केंद्र रहे।

vaccination campaign 4

मुस्लिम समाज के लोगों में बढ़ा उत्साह
एसडीएम ने बताया कि शहर में 23 सौ और गांव में 15 सौ का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि आज इस अभियान में आज की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि मुस्लिम समाज के लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। समाज के धर्मगुरुओं ने समाज में जागरुकता लाने का सफल प्रयास किया है।

vaccination campaign 3

दिव्यांग को व्हीलचेयर पर लगा टीका
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर आज सुबह आये एक दिव्यांग बसंत केवट को अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी के निर्देश पर बाहर आकर व्हील चेयर पर ही टीका लगाया गया। पहले इनका शाल और गुलाब देकर सम्मान किया गया। दिव्यांग अपने घर से खाना खाकर नहीं आया था। भाजपा के नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने सबसे पहले दिव्यांग बसंत केवट को पहले भरपेट नाश्ता कराया। इसके बाद उसका वैक्सीनेशन किया गया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में दो केन्द्र बनाये गये हैं तो शर्मा कैंपस ग्रीन पाइंट स्कूल, पुरानी इटारसी और रेलवे नयायार्ड में एक-एक सेंटर बनाये गये हैं।

Express 11 ने दिया ऑफर
आज से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन के महा अभियान में Express 11 ने भी 20% डिस्काउंट का ऑफर दिया। संचालक शिवभूषण पाण्डेय ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन कराने के बाद आने वाले एसएमएस को दिखा कर नाश्ते या खाने में 20% छूट पाई जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!