इटारसी। बारह बंगला स्थित चेतन्य नगर के एक सूने आवास का ताला तोडकर चोरो ने घर में रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत सिटी थाने में की गई है।ठंड बढने के साथ चोरी की घटनाए भी शुरू हो चुकी है। बीती रात बारह बंगला स्थित चैतन्य नगर निवासी ३१ वर्षीय वर्षा कलोते पिता रेवा राम कलोते के सूने आवास में चोरों ने धावा बोल दिया, बताया जा रहा है कि वह २० दिसंबर को घर में ताला बंद करके बाहर गए थे, जब सुबह नौ बजे घर पहुंचे तो दरबाजे का ताला टूटा हुआ मिला, वहीं घर के भीतर रखा हुआ सामान अस्त व्यस्त था, जब आलमारी देखी तो सोने चांदी के जेवरात गायब थे, जिसकी कीमत लगभग चालिस हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सूने आवास में हुई हजारों की चोरी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com