सवा 5 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrotha Thana) ने पांच किलो से अधिक गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजे का बाजार मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। आरोपी जगदलपुर, होशंगाबाद के रहने वाले हैं।
पथरोटा पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूटी से गांजा लेकर पथरौटा थाना क्षेत्र बागदेव नाका ब्रिज (Bagdev Naka Bridge) के नीचे खड़ा हुआ था, तभी दो आरोपी गांजे की डिलीवरी लेने इटारसी पथरौटा आये थे। आरोपी में अनुज इक्का निवासी जगदलपुर,नरेन्द्र कुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी होशंगाबाद, जब्बार खान मालाखेड़ी होशंगाबाद, शाहिल कुरैशी निवासी बालागंज होशंगाबाद शामिल है। पथरोटा पुलिस ने आरोपियों पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Police Station incharge Nagesh Verma) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का स्कूटी की डिग्गी में गांजा रखकर खड़ा है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक मानिक सिंह बट्टी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेमुत सिंह, जमना प्रसाद यादव, आरक्षक हेमंत सिंह कन्हैया, असलम की टीम बनाकर तसदीक हेतु भेजा तो ओवरब्रिज फोरलेन के नीचे फारेस्ट नाका के पास उसी हुलिये का लड़का खड़ा मिला, जिसे घेराबंदी करके पकड़ा। पूछने पर अपना नाम अनुज इक्का पिता साहिब निवासी जगदलपुर बताया। स्कूटी क्रमांक सीजी 17 केटी 9523 में तलाशी लेने पर दो पॉलिथिन की थैली सफेद और गुलाबी रंग में गांजा रखा मिला।
पूछताछ में उसने बताया कि साहिल ने उसे दस हजार रुपए मजदूरी पर उसके जीजा जब्बार खान एवं नरेन्द्र कश्यप को मोबाइल पर बात करके गांजा देने के लिए बोला था। स्कूटी खराब होने के कारण उसने जब्बार एवं नरेन्द्र को गांजा लेने के लिए बुलाया है। कुछ देर के इंतजार के बाद वे दनों भी आ गये तो पुलिस ने घेराबंदी करके उनको भी पकड़ लिया।
आरोपी अनुज इक्का पिता साहिब सिंह 18 वर्ष, निवासी जगदलपुर, नरेन्द्र पिता लक्ष्मण प्रसाद कश्यप 25 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी होशंगाबाद, जब्बार खान पिता रहमान खान 39, निवासी मालाखेड़ी मस्जिद के सामने होशंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साहिल कुरैशी पिता सलीम कुरैशी 26 वर्ष, निवासी जगदलपुर की तलाश जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!