इटारसी। मयूर जायसवाल मित्र मण्डल, कौशलश्री विकास समिति एवं नव अंकुर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025Ó में विभिन्न विद्यालयों से चयनित 560 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्लेटटिनम रिजॉर्ट इटारसी में किया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा रहे तथा अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कीञ विशिष्ट अतिथि लखन बेस, अजय सैनी रहे।

मयूर जायसवाल, अजय सैनी एवं सतीश बिल्लौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से सौम्य दुबे, सुनील सोनी, अर्पण दुबे, राकेश बाबरिया सलोनी सराठे, जेबा गोहर, गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, प्रतीक मालवीय, प्रणीत मिश्रा, मयंक चौरे, शम्मी जायसवाल, प्रणय मिश्रा, राहिल बढ़कुर, विशाल बढ़कुर, समीर परते, अमित सोनकर, नमन पटेल, करण चौधरी ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षकों, संस्था प्रमुखों और स्कूल संचालकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। मार्गदर्शन के लिए एलएनसीटी ग्रुप से पंकज जैन सागर ग्रुप से राहुल आर्य ऊर्जा ग्रुप से डॉ चेतन रैकवार मौजूद रहे। अभिभावकों ने बच्चों को मंच पर सम्मानित होता देख अभिभूत होकर कार्यक्रम की सराहना की। यह इस आयोजन का दसवा वर्ष रहा।