इटारसी। बैतूल जिले (Betul District) में स्थित सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) के तीन गेट आज सुबह 9:45 बजे खोले गये जिससे तवा बांध में पानी बढ़ेगा। वर्तमान में तवा बांध (Tawa Dam) का जल स्तर आज सुबह 1148.40 फीट है, जो जुलाई के गवर्निंग लेबल से करीब दस फीट कम है।
आज सुबह तवा के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई। अब तक तवा में 358.10 मिमी बारिश हो चुकी है। सुबह सारणी (Sarani) स्थित सतपुड़ा बांध के तीन गेट एक-एक फीट खोले गये हैं जिससे 2563 क्यूसेक पानी तवा बांध में आ रहा है। यह पानी जब तवा तक आएगा तो यहां का जलस्तर भी बढ़ेगा।
वर्षा की स्थिति
पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले की सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 39.5 मिमी औसत वर्षा हुई है। तहसीलों में नर्मदापुरम में सबसे अधिक 61.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसके बाद 56 मिमी पिपरिया, 54.8 मिमी पचमढ़ी, 49 मिमी डोलरिया, 31 मिमी इटारसी, सोहागपुर में 30 मिमी, 26.4 बनखेड़ी, माखननगर 25 मिमी, सिवनी मालवा 21 मिमी दर्ज हुई है।