इटारसी। आज रात 9:30 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के तीन गेट चार-चार फिट तक खोलकर 20, 505 क्यूसेक (Cusack) पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर बढऩे के बाद बांध प्रबंधन ने पानी छोडऩे का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार आज शाम से रात 9 बजे तक तवा के कैचमेंट एरिया में 29.20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर 1162.80 फिट पर पहुंच गया है, जो कुल जलभराव क्षमता से तीन फिट से थोड़ा ही कम है।
अभी बारिश के आसार बने हुए हैं, अत: बांध प्रबंधन ने 3 गेट चार-चार फिट खोलकर पानी तवा नदी (Tawa River) में छोडऩा प्रारंभ किया है। इसके अलावा पावर हाउस (Power House) को भी 3660 क्यूसेक पानी बिजली बनाने के लिए दिया जा रहा है।