तवा बांध के तीन गेट खोले, जारी रहेगा बारिश का दौर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हुआ और पहाड़ों के साथ ही बैतूल (Betul) क्षेत्र में हुई बारिश से तवा जलाशय (Tawa Reservoir) में पानी की मात्रा बढऩे लगी। 15 अगस्त तक तवा में 1160 फुट तक पानी रखना है, तथा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बांध प्रबंधन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया। वर्तमान में तवा बांध (Tawa Dam) के तीन गेट (Gate), तीन फीट तक खोलकर 14226 क्यूसेक (Cusec) पानी छोड़ा जा रहा है।
तवा बांध का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 1158.30 फीट है और 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल (Governing Label) से करीब पौने दो फीट पानी कम है। आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बांध के गेट खोले गये हैं, ताकि जलस्तर मेंटेन रखा जा सके।

बांध का गवर्निंग लेबल

  • 15 अगस्त तक – 1160 फीट (353.56 मीटर)
  • 31 अगस्त तक – 1163 फीट (354.48 मीटर)
  • 15 सितंबर तक – 1165 फीट (355.09 मीटर)
  • 30 सिंतबर तक – 1166 फीट (355.40 मीटर)

चार दिन मध्यम से भारी वर्षा

नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, कहीं-कहीं केवल गरज-चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने और अनेक स्थानों पर केवल वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहने के आसार हैं।
आज सुबह से ही रिमझिम बारिश के साथ ही गरज-चमक का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने चार दिन बारिश की संभावना जतायी है। यह क्रम आगे भी जारी रह सकता है। लगातार और भारी बारिश के बाद करीब एक सप्ताह तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। अब कुछ दिन राहतभरे रहने की उम्मीद है। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!