तीन पॉजिटिव, दो नये भर्ती, दो रेफर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में आज 41 सेंपल लिये जिसमें केवल एक मरीज पॉजिटिव (Patient positive)निकला है, जबकि दो मरीज बीती रात के हैं जो पॉजिटिव आये थे और उनको सीरियस होने पर रैफर किया गया है। आज दो नये मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉ.एसपीएम अस्पताल (Dr.spm hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani)ने बताया कि अब पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। आज इटारसी में 41 सेंपलों की जांच की गई और केवल एक पॉजिटिव आया है। इसी तरह से आज लिये 18 सेंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं।
जिला हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज स्वस्थ होने पर 30 लोगों को डिस्चार्ज किया है। आज जिले में 25 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं जबकि नेगेटिव की संख्या 691 है। अब तक आज के 452 मिलाकर 25,497 सेंपल एकत्र किये जा चुके हैं जिनमें से 24,931 रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 21,721 रिपोर्ट नेगेटिव और 2127 पॉजिटिव थीं। स्वस्थ होने पर अब तक 1894 मरीज घर जा चुके हैं और 40 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 194 है जिनमें से 147 का उपचार जिले में और 48 जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!