इटारसी। सतपुड़ा के बाघदेव इलाके में एक बाघ चहलकदमी कर रहा है। बीती रात इटारसी के एक रेलकर्मी और उनके परिवार ने इसे रोड पार करते देखा। इससे पहले यह बाघ 30 जनवरी को भी राहगीरों को दिखाई दिया था।
कार की रोशनी में देखा गया बाघ
पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के नेता तरुण शुक्ला जब अपने परिवार के साथ बैतूल से इटारसी आ रहे थे, उन्होंने बाघदेव मंदिर और 11 मुखी हनुमान मंदिर के बीच सड़क पार करते बाघ को देखा, जो उनकी कार की रोशनी में साफ देखा गया। 30 जनवरी को भी इसी क्षेत्र में राहगीरों को बाघ दिखाई दिया था। उस समय राहगीरों ने बाघ का एक वीडियो भी बनाया था।