पर्यटकों को आकर्षित करने तिलक सिंदूर का होगा विकास, शासन को भेजा प्रस्ताव

Post by: Rohit Nage

Tilak Sindoor will be developed to attract tourists, proposal sent to the government
  • – पर्यटन की ओर लोगों को आकर्षित करने नये-नये एडवेंचर किए जा रहे हैं
  • – नर्मदापुरम जिला एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत पर्यटन चयनित किया

इटारसी/नर्मदापुरम। जिले में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत पर्यटन को चयनित किया है। नैसर्गिक सौन्दर्य के बीच नर्मदा के किनारे बसे नर्मदापुरम में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ रोमांचक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन, वन पर्यटन एवं अन्य पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और विकास को लेकर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा जिले को पर्यटन नक्शे में जोडऩे के लिये विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके लिए जिले में नए पर्यटन को विकसित किया जा रहा है, साथ ही एडवेंचर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

शहरी पर्यटन स्थलों पर होटल, टूर एंड ट्रैवल्स एवं अन्य पर्यटन से संबंधित व्यवसायों को बढ़ावा दिया जा रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों पर उनके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है। ग्रामीणों के लिए होमस्टे के माध्यम से उनके रोजगार और व्यवसाय की योजनाएं जारी है। पर्यटन की ओर लोगों को आकर्षित करने नये नये एडवेंचर किए जा रहे हैं। पर्यटन सुविधाओं एवं सेवाओं के विस्तार के साथ ही अनुभव आधारित पर्यटन विकसित करने को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही सतपुड़ा की वादियों में बस से नर्मदापुरम जिले में खासतौर से मुख्यालय पर ही कुछ खास स्थान ऐसे हैं जो विशेष हैं।

(एक जिला-एक उत्पाद) से कम से कम एक उत्पाद का चयन, ब्रांडिंग और प्रचार किया जा रहा है ताकि सभी क्षेत्रों में समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम बनाया जा सके। लघु उद्योग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को शहर में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराया जा रहा है। युवाओं को उन्ही के शहर में रोजगार मुहैया कराकर पलायन को रोका जा रहा है। एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से किसानों तथा कारीगरों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जा रही है जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो रहा है। पर्यटन स्थलों पर महिला हेतु सुरक्षित पर्यटन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी महिलाओं को दिए जा रहे हैं।

महिलाओं को गाइड, आत्मरक्षा, जिप्सी ड्राइविंग, स्थानीय वस्तुओं के उत्पाद का प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नए पर्यटन के रूप में तिलक सिंदूर स्थल को विकसित करने के लिए उसका प्रस्ताव भी भेजा गया है एवं जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक, स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। जिस पर जल्द ही सिटीवॉक के लिए तैयारियां जारी है। इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा पर्यटकों की आवजाही में बढ़ोतरी भी हुई है। पचमढ़ी और मढ़ई जैसे पर्यटन स्थल पर रोमांचक साइकिल प्रतियोगिता भी आयोजित की है जिससे पर्यटकों का रूझान नर्मदापुरम के पर्यटन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

error: Content is protected !!