इटारसी। आज तक नगर में कुल 103 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले हैं। यह मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हैं। इनमें से 36 मरीज स्वस्थ भी हो गये हैं जबकि 61 मरीज अभी उपचाररत हैं।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Chaudhary) के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 103 हैं, 61 एक्टिव केसेस (Active Cases) हैं और 36 स्वस्थ हो चुके हैं। आज अस्पताल में तीन मरीजों को भर्ती किया है।
विगत 9 जनवरी से नगर में पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है। इटारसी (Itarsi) नगरीय क्षेत्र के कुल 6 मरीज शहर से बाहर अपना उपचार करा रहे हैं। आज 58 मरीजों को होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) किया है जबकि 190 नये सेंपल लिये हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आज तक 103 कोरोना मरीज मिले, 36 स्वस्थ भी हुए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com