---Advertisement---

बोर्ड परीक्षाओं के पूरक का टाइम-टेबिल जारी, ऐसे करें आवेदन

By
On:
Follow Us

इटारसी। वर्ष 2022 की हायर सैकंड्री (Higher Secondary), हाई स्कूल (High School) पूरक परीक्षा एवं हायर सैकंड्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर के आदेश 4 मई से हायर सैकंड्री परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व हायर सैकंड्री व्यावसायिक तथा हाई स्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार मंडल द्वारा इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में बेस्ट फाइव योजना के अंतर्गत परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस पद्धति में यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया है तो छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकेगा। ऐसे छात्र 4 मई से 21 मई 2022 तक आवेदन भर सकते हैं। पुनर्गणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व अर्थात 19 जून 2022 तक आवेदन भर सकेंगे।

यह प्रक्रिया निर्धारित की गई है

पूरक पात्र छात्र स्वयं एमपी ऑनलाइन (mp online) के कियोस्क (kiosk) पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। जो छात्र स्वयं कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना चाहते वह अपनी शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत थे तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य को अपने नाम, रोल नंबर (roll no) तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। संस्था प्रमुख छात्रों को उनके शुल्क जमा की रसीद देंगे तथा निर्धारित तिथि के पूर्व ऐसे छात्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल चार्ज 25 रुपए एवं उनके पूरक से संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर ऑनलाइन आवेदन भरेंगे। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यवाही करने के लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।

ऐसा रहेगा टाइम टेबिल (time table)

हायर सैकंड्री परीक्षा में केवल एक विषय एवं हाईस्कूल में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सैकंड्री के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार 20 जून तथा हाईस्कूल की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून को प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। हायर सैकंड्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो मुख्य परीक्षा 2022 में पूर्ण विषयों में शामिल होकर अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा 21 जून से 27 जून तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के मध्य होगी। हायर सैकंड्री/हाईस्ूल सर्टिफिकेट के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में शामिल होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी।

आवेदन शुल्क ऐसे भरना होगा

प्रति विषय परीक्षा शुल्क हायर सैकंड्री, हाई स्कूल, नियमित, स्वाध्यायी 350 रुपए, परीक्षा शुल्क हायर सैकंड्री व्यावसायिक दो विषय तक 350 रुपए, चार विषय तक 500, चार विषय से अधिक तक 600 रुपए। ऑनलाइन कियोस्क संचालक को देय शुल्क इस शुल्क के अतिरिक्त 25 रुपए निर्धारित है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!