- – उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन इटारसी से होकर गुजरेगी
इटारसी। गर्मियों में अवकाश और सैर सपाटा करने वालों की भीड़ ट्रेन (Train) में बहुत अधिक होती है। हालात इस कदर हो जाते हैं कि ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं होती। जहां सामान रखने की जगह होती है, वहां भी यात्री भरे होते हैं और जहां चलने का स्थान है, वहां भी यात्री बैठे और सोते हुए यात्रा करते हैं। गर्मी के दिनों इन हालातों में लोग परेशान होते सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा कष्ट सहते हुए करते हैं। यात्रियों की इस पीड़ा को कम करने रेलवे हर वर्ष अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाता है।
ऐसे ही एक निर्णय में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-पटना-उधना (Udhna-Patna-Udhna) के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi) स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी।
उधना से शुक्रवार, पटना से शनिवार को
गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर, 18.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 04.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। 04.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,14.50 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, प्रयागराज छेवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।