इटारसी। मददगार आर्मी (Madadgar Army) के तत्वावधान में 26 फरवरी को एक माह का स्वरोजगार ट्रैनिंग कैंप (Self Employment Training Camp) लगाया जा रहा है।
इस दौरान कम्प्यूटर आपरेटिंग (Computer Operating), चार पहिया वाहन चालन, महिला एवं पुरुष टेलरिंग (Tailoring), फोटोग्राफी (Photography) और घरेलू अचार, पापड़, अगरबत्ती बनाने के कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी। मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) ने बताया कि जो भी युवक-युवतियां इस निशुल्क ट्रैनिंग को करना चाहते हैं वे 25 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) अंजुमन स्कूल (Anjuman School) या शकील टेंट हाउस पर करा सकते हैं। कैंप में महिलाओं के लिए बैच (Batch) अलग से रहेगा और एक महीने की ट्रेनिंग करने वालों को मददगार आर्मी द्वारा एक सर्टिफिकेट (Certificate) दिया जाएगा।