इटारसी। शहर में आज कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infacted Patients) 11 मिले हैं, जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं जबकि दो मौत कोरोना संदिग्धों की हुई है। आज 119 लोगों के सैंपल एकत्र किये गये हैं जिसमें 90 सेंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) के हैं। रैपिड जांच में तीन मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं जबकि पिछले दिनों भोपाल भेजे गये आरटीपीसीआर सैंपल (Rtpcr sample) में आज 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज 29 सेंपल आरटीपीसीआर के लिए गये हैं। आज कुल 28 मरीज फीवर क्लीनिक में देखे गये हैं जिनमें से 11 संक्रमित मरीजों को कोरोना किट का वितरण किया और 13 अन्य को दवा वितरित की गई है। वर्तमान में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 28 संदिग्ध हैं। 50 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है। छह नये मरीज पिछले चौबीस घंटे में भर्ती हुए हैं और छह को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिचार्ज किया गया है। अस्पताल में 78 में से 24 बेड अभी रिक्त हैं।
Corona News: आज 11 पॉजिटिव, दो संदिग्ध की मौत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
