आज 27 पॉजिटिव, 111 सैंपल एकत्र किये

Post by: Poonam Soni

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज 111 सेंपल एकत्र किये गये हैं, जबकि पूर्व में लिये गये सेंपलों में से आज 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में हर रोज बड़ी संख्या में सेंपल एकत्र किये जा रहे हैं, जिससे जिले में सबसे अधिक पॉजिटिव संख्या भी यहीं मिल रही है। आज मिले पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक 9 मरीज रॉयल एस्टेट कालोनी में मिले हैं। इसके अलावा बैंक कालेानी, नाला मोहल्ला, खेड़ा, नवमी लाइन, पुरानी इटारसी, मालवीयगंज, नरेन्द्र नगर, सनखेड़ा, सोनासांवरी नाका, वीआईपी कालोनी, न्यास कालोनी और गांधीनगर में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे 138 व्यक्ति
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना को परास्त कर पिछले दो दिनों में 138 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ हो गए। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे लगातार बेहतर प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरुप जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो अपने घर लौट रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले दो दिनों सोमवार एवं मंगलवार को 138 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया। कोविड केयर सेंटर इटारसी से 54, होशंगाबाद से 21, पिपरिया से 29, बनखेड़ी से 2, सिवनी मालवा से 10, सोहागपुर से 3, बीटीआई ज्ञानोदय से 4, पवारखेड़ा सेंटर से 09, बाबई से 6, इस तरह कुल 138 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है। स्वस्थ हुए व्यक्तियों को 7 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा साथ ही उनकी सार्थक ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी।

आज कुल 71 लोगों को डिस्चार्ज किया
आज जिले में कोरोना से स्वस्थ होने पर 71 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज प्राप्त 292 रिपोर्ट में 238 रिपोर्ट नेगेटिव और कुल 47 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब तक 19,342 सेंपल लिये जा चुके हैं जिनमें 17529 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1648 है, जबकि 15163 रिपोर्ट नेगेटिव रही है। स्वस्थ होने पर अब तक 1229 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि एक्टिव केस 384 हैं जिसमें से 299 का जिले में और जिले से बाहर 85 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!