---Advertisement---

आज एक पॉजिटिव, अस्पताल में 11 भर्ती

By
On:
Follow Us

इटारसी। भोपाल से आई rt-pcr की रिपोर्ट में आज एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है। आज के इस एक मरीज को मिलाकर अब अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या 11 हो गई है।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरके चौधरी (Superintendent Dr RK Choudhary) के अनुसार आज भोपाल से आई रिपोर्ट में एक मरीज में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। इसे मिलाकर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है। सिविल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में मौजूद 78 पलंग में से 67 पलंग खाली हैं। पिछले 24 घंटे में अस्पताल में एक नया संक्रमित मरीज भर्ती हुआ है। इस दौरान किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 2 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।
आज सिविल अस्पताल के फीवर क्लीनिक में 28 मरीज पहुंचे थे, जिन्हें जांच के बाद डॉक्टर्स ने आवश्यक परामर्श दिया। 12 मरीजों ने दवा वितरण केंद्र से दवा प्राप्त की। अस्पताल के कोविड जांच केन्द्र में आज कुल 109 लोगों ने कोरोना जांच कराई है। जांच केन्द्र में आज रैपिड एंटीजन के 50 और rt-pcr के 59 सैंपल एकत्र किए गए।

कल भी मिलेंगी 1000 वैक्सीन
शहर के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कल भी पर्याप्त वैक्सीन आएंगी। आज 1300 वैक्सीन मिली थीं। इससे पहले 700 वैक्सीन मिलती थी। शुक्रवार को एक हज़ार वैक्सीन मिलेंगी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के केंद्र क्रमांक एक में 500 वैक्सीन, केन्द्र क्रमांक 2 में 300 कोविशील्ड और पुरानी इटारसी में 200 कोवैक्सीन उपलब्ध रहेंगी।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!