इटारसी। आज नगर में केवल एक मरीज में कोरोना के लक्षण मिले हैं जबकि चार स्वस्थ हुए हैं। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में दो मरीज उपचार करा रहे हैं जबकि 14 मरीजों का नगर से बाहर के अस्पतालों में उपचार चल रहा है।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के चिकित्सक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary) के अनुसार आज 114 लोगों के सेंपल (Sample) एकत्र किये गये हैं। वर्तमान में 21 लोग होम कोरेंटाइन (Home Quarantine) हैं। नगर में अब कोरोना (Corona) के कुल 23 मरीज हैं, जबकि अब तक मिले 476 में से 458 स्वस्थ हो चुके हैं।