इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt Hospital Itarsi) में भोपाल से आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें केवल दो ही पॉजिटिव हैं। अस्पताल में 41 सेंपल एकत्र किये हैं।
सिविल अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary) ने बताया कि आज अस्पताल में जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें दो पॉजिटिव इटारसी के हैं जबकि 41 लोगों के सेंपल एकत्र किये हैं जो भोपाल भेजे गये हैं। आज 700 लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया है।
आज केवल दो पॉजिटिव, 41 सैंपल एकत्र किये

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
