इटारसी। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका (Nagarpalika) के अमले ने आज पुन: नई गरीबी लाइन (New garibi line) में जितेंद्र राजवंशी के मकान का वह हिस्सा तोड़ा जो पिछले दिनों छोड़ दिया था। एसडीएम एमएस रघुवंशी का कहना है कि पिछली बार हमने परिवार को स्वयं तोडऩे का कहकर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने उसे नहीं तोड़ा तो आज उसे तोड़ा है।
आज दोपहर के वक्त पुलिस थाने में आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया था। यहां से एसडीएम एमएस रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra singh Malviya) और टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh chouhan) के साथ पुलिस, राजस्व और नगर पालिका का अमला निकला और नई गरीबी लाइन पहुंचा। यहां अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई प्रारंभ की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पिछले अभियान में छूटा मकान का कुछ हिस्सा आज तोड़ा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com