इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर में आई खराबी को को ठीक करने आज दो घंटे से अधिक का समय लगा। मौसम में आयी गर्मी के कारण ये दो घंटे भी नागरिकों को बड़े भारी लगे। नगर के कई इलाकों में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हो गये।
बिजली विभाग ने एक दिन पूर्व ही घोषित कर दिया था कि शहर पीपल मोहल्ला सब स्टेशन में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर में आयी खराबी को ठीक किया जाएगा। इस कार्य के चलते दो फीडर्स से जुड़े एरिया में बिजली नहीं मिलेगी। पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र में वीसीबी मेंटेनेंस के चलते 33 केवी इटारसी से निकले न्यास उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी बैंक कालोनी फीडर और बूढ़ी माता उपकेन्द्र से नाला मोहल्ला फीडर के क्षेत्र प्रभावित रहे।
इस दौरान बैंक कॉलोनी फीडर, सूरज गंज फीडर, नाला मोहल्ला फीडर, मालवीयगंज फीडर, गांधीनगर फीडर एवं ग्रैंड एवेन्यू मार्केट उपकेंद्र से संचालित 11 केवी फेस 1 एवं फेस 2 फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से 11 तक बंद रही। इस दौरान अनेक क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे। हालांकि इस दौरान कंपनी की टीम लगातार सोशल मीडिया पर काम की प्रगति का अपडेट देती नहीं, बावजूद इसके गर्मी से परेशान होते लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बिजली आने संबंधी सवाल करते रहे।