इटारसी। आमतौर पर किसी पोस्टर को लोग सिर्फ एक सूचना बोर्ड के रूप में देखते हुये इसके अंदर लिखे संदेश को गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन उसी संदेश को किसी नवाचारी तरीके से आमलोगों के सामने रखा जाये तो उसको देखने एवं पढऩे की उत्सुकता बढ़ जाती है। इस मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुये स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sweep Icon Sarika Gharu) ने मतदान करने के संदेश को नवाचारी रूप में प्रस्तुत किया है।
सारिका ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मार्गदर्शन में पर्यटन क्षेत्रों (Tourism Sectors) में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इसे स्थाई प्रदर्शनी के रूप में लगाया है। सारिका ने बताया कि वोट देने का संदेश देते हुये वोटमेन (Votemen) को चार भागों में 20 फीट की जगह पर लगाया गया है। दोनों आंखों से देखने पर ये चारों भाग अलग-अलग दिखाई देते हैं। लेकिन जब सामने लगे बोर्ड में बने एक छिद्र की मदद से एक आंख से देखा जाता है तो सभी चारों भाग मिलकर एक बनकर मतदान की अपील करते नजर आते हैं। इस लिये इस प्रदर्शनी को एक नजर में करें मतदान को स्वीकार नाम दिया गया है।
सारिका ने बताया कि इसे देखने लोगों में कौतुहल देखा जा रहा है और दर्शक न केवल देख कर संदेश ग्रहण कर रहे हैं, बल्कि अपने मोबाइल से फोटो लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भेज रहे हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से सारिका यह संदेश दे रही हैं कि जिस प्रकार एक नजर से देखने पर पूरा वोटमेन दिखाई देता है ठीक उसी प्रकार आप मतदान तिथि को मतदान और अन्य कार्यों में से मतदान को एक नजर में प्राथमिकता दें। क्योंकि आगामी पांच सालों के लिये आपके प्रतिनिधि चुनाव का यही तो एकमात्र दिन है।