इटारसी। शासकीय एमजीएम शासकीय पीजी कालेज (Government MGM Government PG College) के दीक्षारंभ कार्यक्रम के द्वितीय दिन प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), डॉ अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma), डॉ ओपी शर्मा (Dr. OP Sharma), डॉ अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma), डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar), श्रीमती मीरा यादव (Mrs. Meera Yadav) मंचासीन रहे।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि महाविद्यालय में अकादमिक संरचना तथा कैरियर मार्गदर्शन सेल सांस्कृतिक गतिविधियां आदि विधिक प्रकोष्ठ बनाए हैं जिनके माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजना का विद्यार्थियों को लाभ मिले इसका भरसक प्रयत्न किया जा रहा है। शैक्षणिक विनियम और दिशा निर्देश विषय पर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की संपत्ति आपकी संपत्ति है इसका संरक्षण करें, एक अच्छे इंसान बनने का उदाहरण प्रस्तुत करें महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखें।
छात्रवृत्ति एवं शासन की विभिन्न योजना पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष कुमार मालवीय, श्रीमती मीरा यादव, केएल चौरे आदि प्राध्यापकों ने गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, सेंटर सेक्टर छात्रवृत्ति ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मैट्रिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। विभागों और पाठ्यक्रमों का परिचय संतोष कुमार अहिरवार ने पाठेतर गतिविधियों परिचय कराया।