तिलक सिंदूर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कल, 101 जोड़े फेरे लेंगे

तिलक सिंदूर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कल, 101 जोड़े फेरे लेंगे

– जनपद पंचायत से पांच हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की
– आयोजन स्थल तिलक सिंदूर में लगाया है बड़ा सा पंडाल
इटारसी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister’s Girl Marriage Scheme) अंतर्गत इस वर्ष का पहला आयोजन नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के केसला ब्लॉक (Kesala Block)में हो रहा है। यहां कल 24 मई को 101 जोड़े परिणय बंधन में बंधकर सात फेरे लेंगे। जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) ने यहां करीब पांच हजार लोगों के आने की उम्मीद में इतने लोगों के खाने की व्यवस्था की है।तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत होने वाले आयोजन में आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) भी सहयोगी है। समिति के प्रवक्ता विनोद वारीबा का कहना है कि करीब 200 विवाह के लिए आवेदन दिये गये थे। लेकिन, बहुत लोगों के आवेदन में कुछ न कुछ दस्तावेजों की कमी होने से वे शामिल नहीं हो सके।

आयोजन स्थल पर तैयारी

इटारसी राजस्व अनुविभाग (Itarsi Revenue Division) अंतर्गत जनपद पंचायत केसला द्वारा आयोजित इस विवाह कार्यक्रम की तैयारी जारी है। आयोजन स्थल पर बड़ा सा पंडाल लगाया जा रहा है और वैवाहिक कार्यक्रम के मुताबिक सभी तैयारियां की जा रही हैं। पानी, भोजन, छांव, विद्युत, पंखे-कूलर आदि का इंतजाम किया जा रहा है। अनुमान है कि आयोजन में पांच हजार लोग विभिन्न गांवों से शामिल होंगे, सबके भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!