इटारसी। बुधवार 23 जून को शहर 7 केन्द्रों पर कोरोना का टीकाकरण होगा। कोविड-19 टीकाकरण महाभियान में लोगों के उत्साह को देखते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने कलेक्टर धनंजय सिंह से बातचीत करके न सिर्फ सेंटर बढ़वाये बल्कि वैक्सीन का कोटा भी बढ़वाया है। बुधवार को साढ़े तीन हजार लोगों को टीके लगाये जाएंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuwanshi) ने बताया कि बुधवार से तीन नये सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं। इनमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला, ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज और नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला शामिल हैं।
यहां इतने टीके लगेंगे
बुधवार को नये केन्द्र पीपल मोहल्ला शासकीय बालक उमा शाला में 500 डोज, ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 500, नूरहक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 300 डोज दिए जाएंगे। जो पूर्व से सेंटर थे उनमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के ग्राउंड फ्लोर वाले केन्द्र पर 600 और प्रथम तल पर 600, ग्रीन प्वाइंट स्कूल सूरजगंज में 250, न्यू यार्ड में 250, पुरानी इटारसी 500 टीके लगेंगे।
ग्रामीण अंचलों में इतने टीके
उपस्वास्थ्य केन्द्र सनखेड़ा में 200, पथरोटा में 150, तरोंदा-जुझारपुर में 200, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनतलाई में 150 और शासकीय स्कूल सहेली में 100 टीके लगेंगे। बुधवार को कोविशील्ड का डोज लगाया जाएगा। डोलरिया स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उपस्वास्थ्य केनद्र रामपुर 250, प्राशा बैराखेड़ी में 250, प्राशा आमूपुरा में 250, तालनगरी में 250, साकेत में 250 और प्राथमिक शाला खेड़ला में 300 टीके लगाये जाएंगे। बाबई अंतर्गत पंचायत भवन आरी, सांगाखेड़ाकलॉ, गूजरवाड़ा, सांगाखेड़ाखुर्द, बीकोर, नगवाड़ा, शुक्करवाड़ाकला, बज्जरवाड़ा में 150-150, गुनेरा, आंचलखेड़ा में सौ-सौ, उत्कृष्ट विद्यालय बाबई में 300 और बागरातवा में 200 टीके लगाये जाएंगे।