इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 67 वे स्थापना दिवस (Foundation Day) के अंतर्गत कल 3 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से स्कूलों में मप्र के विकास को रेखांकित करती रंगोली, वाद-विवाद, भाषण, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही शाम 4 बजे से जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर सांस्कृतिक आयोजन, सम्मान समारोह के साथ 67 दीप प्रज्वलित किये जाएंगे।
मप्र के स्थापना दिवस के अंतर्गत सुबह विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताएं होंगी। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की टीम इन स्कूलों में जाकर बच्चों की कला प्रतिभा को परखेगी। दोपहर में ऐतिहासिक इमारत जयस्तंभ चौक, महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास एवं प्रमुख चौराहों पर सफाई, प्रमुख बाजारों में सफाई और स्वच्छता जागरुकता के कार्यक्रम होंगे। जयस्तंभ चौक पर मुख्य समारोह होगा जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Former Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) सहित उनकी परिषद, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां स्कूली बच्चें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। शाम को मप्र के 67 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 67 दीप प्रज्वलित किये जाएंगे।
कल जयस्तंभ पर जलेंगे 67 दीप, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
