इटारसी। कल शनिवार को इटारसी (Itarsi) और पथरोटा (Pathrota) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशनों (Substations) की 33 केवी सप्लाई (33 KV Supply) तीन घंटे के लिए बंद रहेगी।
कल 22 जनवरी 2022 शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पूरे इटारसी शहर एवं आसपास के गांव की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। बंद के दौरान 220 केवी/33 केवी वितरण केंद्र में 40 एमवीए (MVA) ट्रांसफार्मर (Transformer) के मेंटनेंस (Maintenance) का कार्य होना है, जिसके चलते इन सब स्टेशनों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। पथरोटा विद्युत अधिकारी करन सिंह (Karan Singh) और शहर एई डेलन पटेल (AE Delan Patel) ने बताया कि इन सभी से जुड़े क्षेत्र की घरेलू एवं कृषि पंप विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
इटारसी में यहां होगा काम
पीपल मोहल्ला सबस्टेशन, ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन, बूढ़ी माता सब स्टेशन, न्यास सब स्टेशन, एलकेजी सबस्टेशन।
पथरौटा से जुड़े सब स्टेशन
जमानी सब स्टेशन, धुरपन सब स्टेशन, कीरतपुर सब स्टेशन, पथरौटा सब स्टेशन, ब्यावरा सब स्टेशन, धोखेड़ा सब स्टेशन।