इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम कल 14 दिसंबर को एलकेजी उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी एलकेजी फेज़ 1 फीडर पर एवं फेज 2 फीडर पर आवश्यक रख-रखाव कार्य करेगा।
इस दौरान इससे जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इस दौरान एलकेजी फेस 1, फेस 2 फेस 3 के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।