इटारसी। शहर के सूरजगंज स्थित सरला मंगल भवन में आगामी 11 जनवरी 2026 रविवार को मां जीण भवानी के मंगल पाठ एवं भजनों का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।
राजस्थान के सूरतगढ़ की प्रसिद्ध भजन गायिका मिताली अरोरा अपनी सुमधुर आवाज में मंगल पाठ और भजनों की प्रस्तुति देंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. जगदीश प्रसाद सेन परिवार द्वारा उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। सेन परिवार एवं आयोजकों ने धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।








